बस इतनी सी बात है...
-
I
कुछ मोहब्बतें बिस्तर में सिमटती हैं,
कुछ रूह में उतरती है,
और कुछ बस खामाखाँ होती हैं,
क्या ही होता जो
मेरी रूह तेरा बिस्तर होती।
II
कुछ मोहब्बतें बिस्त...
अभिनेता निर्मल पांडे नहीं रहे
कठफोड़वा, गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010
अभिनेता निर्मल पांडे की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। सीने में दर्द के बाद निर्मल को अंधेरी, मुबंई के हॉस्पीटल में भर्ती किया गया था । निर्मल को शेखर कपूर की फिल्म बेंडिट क्वीन के विक्रम मल्लाह के लिए हमेशा याद किया जाएगा
Labels:
निर्मल पांडे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दुखद.
अफ़सोस भरी खबर है उनके परिवार के साथ ईश्वरीय दया रहे ताकि वे इस दुःख को सह सकें
ॐ शान्ति
फिल्म इस रात की सुबह नहीं में भी उनका अभिनय मुझे बेहद पसंद आया था। इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक सुनकर अचंभा सा हुआ।
विनम्र श्रधांजली
बहुत दुखःद सूचना
निर्मल पान्डे जैसे प्रतिभाशाली कलाकार का इतनी जल्दी इस संसार से चले जाना भारतीय सिनेमा के लिये भारी क्षति है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें.
निर्मल अपने प्रभावी अभिनय के लिये सदैव याद किये जायेगें
hamaa ri gahree samwednaayen
माणिक
http://www.maniknaamaa.blogspot.com/
http://www.apnimaati.feedcluster.com/
http://www.apnimaati.blogspot.com/
ओह , सूनकर दुःख हुआ , ऐसे व्यक्तित्व का जाना हिन्दी सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षती है ।
दुखद...श्रृद्धांजलि!
vikram mallah....afsos..bollywood inse kaam nahin le paya.