के स्वर में उनके दो छंदो का आस्वादन
कीजिए।
प्रस्तोता -डॉ० डंडा लखनवी
साहित्य एवं कला जगत की ख़बरों पर पैनी चोंच
इस कविता की हस्तलिखित प्रति मेरे पास सुरक्षित है और कवि का हस्ताक्षर है नाम नहीं है। जिस कवि की ये रचना हो वो कृपया सूचित करे जिससे उसके नाम पर इसे दुबारा प्रकाशित किया जा सके- सूर्या
देह की तलहटी में जमी हुई काई
और गुस्से के उपर
ठहरा हुआ रक्त
चरमराती हुई हड्डियों
से पूछता है
कब तक चलेगा बाँध?
बाढ़ किसी भी वक़्त आ सकती है.
© Copyright by कठफोड़वा | Gorgeous Beaches of Goa | Template by Blogspot tutorial