Visit blogadda.com to discover Indian blogs कठफोड़वा: वैसे आजकल मैं भी तो अपना एक ब्लॉग चलाता हूँ

वैसे आजकल मैं भी तो अपना एक ब्लॉग चलाता हूँ

मैं एक ब्लॉग चलाता हूँ ,

आप इसके मायने नहीं जानते !
आप मुझे केवल बुद्धिजीवी मान बैठे हैं,
पर मेरे पास
किसी पर भी कीचड उछालने का अब एक औजार है !!!!
यहाँ कोई रोक- टोक नहीं
कुछ भी लिख दूँ किसी के भी बारे मैं, बात करूँ या ना करूँ उससे |
मैं ही रिपोर्टर, मैं ही सम्पादक
खबरें काटना, छांटना या उनमें मसाले भरना
सब कुछ मेरे हाथ मैं है
और आपकी प्रतिक्रया छापना, न छापना भी मेरे हाथ मैं है
क्यूंकि मैं ही मोडरेटर भी हूँ |
मेरे ऊपर कोई दवाब भी नहीं है, किसी मालिक या सम्पादक टाइप के किसी भी व्यक्ति का |
आप ख्वामखाह मुझे रचनाधर्मी / मौलिक/ साहित्यिक/ कलाप्रेमी वगेरह कुछ मान बैठे थे
पर मैं आपके जाले साफ़ करना चाहता हूँ |
मैं विशुद्ध रूप से एक दुकानदार हूँ, और अपनी दूकान चलाता हूँ |
कोई पैसा कमाता है, मैं रीडरशिप कमाता हूँ
वैसे आप उससे ही मेरे कद का अंदाजा लगाते हैं
इसलिए मैं उसमें कुच्छेक देशों का गणित वाला एक स्तम्भ रख देता हूँ |
बात यहीं ख़तम नहीं होती है
यह तो केवल एक बानगी है
आप भी आयें अपनी दूकान चलायें
आप विश्वास करें, दुनिया मैं कई फालतू हैं
रोजाना १० लोग अपने ब्लॉग पर जरुर आयेंगे
२ आपका गुणगान करेंगे, बचे ८ मैं से ४ आपको बुरा कहेंगे
उनकी सुनता कौन है
मोडरेटर हम हैं, और हम उसे प्रकशित नहीं करते
एक सुविधा और है यहाँ
आप अपने ब्लॉग पर किसी और नाम से भी अपनी दूकान चला सकते हैं
इसे भड़ास कहते हैं
तो
साथियों आयें अपना एक ब्लॉग बनाएं
हालाँकि होली पर कीचड उछाली जाती है
लेकिन यहाँ साल भर एक दूजे पर कीचड उछालें, गरियाएं
पर अपना एक ब्लॉग बनाएं
वैसे आजकल मैं भी तो अपना एक ब्लॉग चलाता हूँ |

Comments :

0 comments to “वैसे आजकल मैं भी तो अपना एक ब्लॉग चलाता हूँ”

एक टिप्पणी भेजें